प्रधान की दबंगई से तंग गरीब महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, ग्रामीणों ने बचाया

April 24, 2016 9:56 PM1 commentViews: 526
Share news

नजीर मलिक

alld

सिद्धार्थनगर। इटवा थाने के कस्बानुमा गांव चौखड़ा में प्रधान की दबंगई से तंग एक गरीब महिला ने आज सरे आम अपने शरीर पर मिट्टी तेल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। घटना की इलाके में बेहद चर्चा है।

बताते हैं कि आज रविवार को 11 बजे दिन में 50 साल की झिनका देवी च्चिलाते हुए घर से बाहर निकली और रो-रोकर ग्राम प्रधान को कोसते हुए उसने अपने बदन पर मिट्टी का तेल उडेल लिया।

ग्रामीणों के मुताबिक झिनका देवी ने माचिस की तीली जला कर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिनपहली तीली कपड़ों तक पहुंचने से पहले बुझ गई। उसने दूसरी तीली जलाने की काशिश की, मगर तब तक पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया।

बताते हैं कि ग्राम प्रधान गांव में एक नाली बनवा रहे थे। उनका आरोप था कि झिनका का मकान ग्राम समाज की जमीन पर था। वह मकान का एक हिस्सा तुडवा कर नाली बनाने के पयास मे थे।  प्रकरण को लेकर पर यह हादसा हुआ।

इस बारे में एिनका देवी का कहना है कि उसने मामले की शिकायत तहसील दिवस सहित अन्य जगहों पर की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उसका कहना है कि पिछले चुनाव में उसने प्रधानद को वोट नहीं दिया था। इसलिए प्रधान उससे रंजिश रखते थे।

1 Comment

Leave a Reply