जिले में बड़े पैमाने पर फैल रहा खसरा, पड़रहा में चार साल के बच्चे की मौत, सेहत मोहकमा चुप

March 21, 2016 2:51 PM0 commentsViews: 212
Share news

नजीर मलिक

chechak

सिद्धार्थनगर। लोटन ब्लाक के पड़रहा क्षेत्र में खसरे के व्यापक प्रकोप से दर्जनों बच्चे बीमार हैं। बीते दिन चेचक से चार साल के बच्चे की मौत भी हो गई, लेकिन सेहत मोहकमा को इसकी कोई फिक्र नहीं है। गांव के लोग बच्चों की बीमारी से सहमे हुए हैं।

बताया जाता है कि पड़रहा में चेचक से चार साल के बच्चे राजन पुत्र कमलेश की मौत हो गई। गांव में 5 साल के अदनान, 7 माह की आलिबा, इमरान 2 वर्ष नंदिनी 2 वर्ष, शजरे आलम 6 वर्ष, शब्बू 3 वर्ष, देवराज एक वर्ष, सोनू पांच वर्ष आदि दो दर्जन बच्चे चेचक से पीड़ित हैं।
गांव के कयामुदृदीन, कमलेश, योगेन्द्र आदि का कहना है कि सूचना के बावजूद स्वास्थ्य विभाग वहां न तो टीका लगा रहा है और न ही कोई अन्य प्रयास कर रहा है। जबकि पीएचसी सैनुआ के फार्मासिस्ट जीएस गुप्ता का कहना है कि उनके यहां टीका उपलब्ध नहीं है।

खबर है कि गांव में खसरे की खबर पर अहमद सेवा संस्थान के सचिव अब्दुल कादिर ने अपनी टीम के साथ गांव पहुंच कर लोगों को बैठक के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने गांव में सफाई करने, चेचक को रोग मानने कर लोगो को उपचार की सलाह दी।

बताते चलें कि ग्राम दतरंगवा, निबिहवा, पोखरभिटवा, हुसैनगंज, भलुहा आदि गांवों में भी चेचक का प्रकोप कई दिन से फैला हुआ है, लेकिन सेहत विभाग का कोई जिम्मेदार टीके की व्यवस्था नहीं कर रहा है। लोगों ने प्रशासन से गांवों में टीकाकरण की मांग की है।

 

Leave a Reply