प्रधानी के लिए जमीन बनाने में जुटे दावेदार, मतदाताओं के खान-पान का रख रहे ख्याल
हमीद खान
सिद्धार्थनगर में ग्राम प्रधानी चुनाव जीतने के लिये प्रत्याशियों ने अभी से अपनी जमीन बनानी शुरू कर दिया है। प्रत्येक ग्राम से वर्तमान ग्राम प्रधान के अलावा नये नये चेहरे प्रधान पद के दावेदार दिखाई पड रहे हैं। जहां आरक्षण की वजह से कुछ दावेदारों का पत्ता साफ हुआ है। वह अब अपने समर्थकों को उम्मीदवार बना कर ग्राम प्रधानी चुनाव जीतना चाहते हैं।
प्रधान पद के नये नये दावेदारों का चुनाव जीतने का हथकंडा भी एकदम नया है। इस समय लोग अपने वोटरों की जमकर आवभगत करते दिखाई पडते हैं। होटलों पर चाय पिलाने की बात तो आम हो चुकी है। हर प्रत्याशी लोगों को होटलों पर चाय पान खिला पिला कर उनसे नजदीकी बढ़ाने का प्रयास करता है। चर्चायें तो यहां तक हैं कि कुछ प्रत्याशी लोगों कोमोटर सायकिल देने तक की बातें सोंच रहे हैं।
वोट पाने के लिये कुछ प्रत्याशी लोगों को आने जाने के लिये अपनी चार पहिया वाहन प्रयोग करने की सुविधा दे रहे हैं। कुछ ने खेतों की जुताई फ्री कर दी है। इनके अलावा दारूबाजों के लिये शाम का दारू तो मुफ्त में रहता है। आम वोटर प्रत्याशियों के मतदाता प्रेम देख कर दंग हैं।
अर्जक संघ के पूर्व जिला संयोजक रवि प्रताप चौधरी का कहना है कि “प्रत्याशी चुनाव में अंधाधुंध पैसा खर्च करेंगे तो जीतने के बाद सबसे पहले वह अपने खर्च को निकालेंगे। इससे गांव का विकास नहीं होगा।