परिषदीय विद्यालयों में खेल गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा

April 9, 2023 5:59 PM0 commentsViews: 123
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जोगिया ब्लाक संसाधन केंद्र पर रविवार को ब्लाक व्यायाम शिक्षकों व खेल अनुदेशकों की बैठक संपन्न हुई जिसमें परिषदीय विद्यालयों में खेल गतिविधियों को संचालित करने पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र नाथ उपाध्याय ने कहा क़ि बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 – 24 की खेल गतिविधियों के अयोजन के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिया है़। हम सभी का दायित्व है़ क़ि इस अनुसार विद्यालयों में खेल गतिविधियों को संचालित कराएं। ब्लाक व्यायाम शिक्षक रवींद्र गुर्जर ने बताया क़ि खो खो फेडरेशन आफ इंडिया मंडल स्तरीय खो-खो हंट प्रतियोगिता 23 अप्रैल को आयोजित कर रहा है़।

इसकी सफलता के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है़। बैठक में सुभाषचन्द्र जायसवाल, राम प्रताप शर्मा, राम विलास सिंह यादव, अवधेश कुमार, भारती, चन्द्र मणि त्रिपाठी, मुस्तन शेरुल्लाह, सुनील कुमार, रामशंकर पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार गुप्त, माहेश्वरी पाठक, राजेन्द्र प्रसाद, केशरी नंदन, राकेश प्रताप, साधू सरन चौहान, अजय कुमार बरनवाल, किशन जी वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply