औषधीय पौधे मानव जीवन के लिए वरदान

August 9, 2022 5:17 PM0 commentsViews: 253
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। प्रकृति में तमाम तरह के औषधीय पौधे मानव जीवन के लिए वरदान साबित हो रहे है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें।

उक्त बातें संतोष दूबे ने कही। वह वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत किसान इंटर कालेज उस्का बाजार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण खतरे में है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है, ऐसे में औषधीय पौधे लगाना मानव जीवन के लिए और भी हितकर होगा।

हनुमंत चौधरी ने कहा कि किसी भी शुभ अवसर पर एक वृक्ष जरूर लगाएं और पर्यावरण मित्र कहलाएं। इस दौरान रत्नेश श्रीवास्तव, धीरज दूबे, आसिफखान, वेद प्रकाश दूबे, चंद्रमौलि, अनुराग, दीपक भट्ट, मनोज, अरशद, हिमांशु उपस्थित रहे।

Leave a Reply