पशु आरोग्य मेला: सरकार हर वर्ग के साथ-साथ पशुओं की भी चिंता कर रही है- श्यामधनी राही
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख योजनाओं में शामिलप शुपालन विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन पूरे प्रदेश में चल रहा है। उसी के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खंड नौगढ़ में ग्राम सभा रोहुडीला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।
पशु आरोग्य मेला का आयोजन पशु चिकित्सालय नौगढ़ सदर की तरफ से उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी यादव के दिशा निर्देशन में पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति के नेतृत्व में किया गया। मेलें में मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक श्यामधनी राही रहे एवं मेले की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दूधनाथ यादव ने किया। पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ विधायक श्यामधनी राही द्वारा गो पूजन कर किया गया।
गौ पूजन के उपरांत विधायक श्री राही ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के साथ-साथ पशुओं की भी चिंता कर रही है तथा उन्हें यथासंभव सुविधा मुहैया कराने का पूरा प्रयास कर रही है उसी के क्रम में आज यह पशु मेला लगाया गया है। सभी पशुपालक अपने पशुओं का ठंड में बचाव का विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर टीका लगवाते रहें। आप गौशाला से गोवंश पालन हेतु गाय ले सकते हैं तथा उसके बदले आपको ₹900 प्रतिमाह भी मिलेंगे। यह योजना पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है।
अंत में पशु आरोग्य मेले के आयोजक पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने विधायक एवं ग्राम प्रधान सहित समस्त ग्राम वासियों को मेले में उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लेते हुए निशुल्क दवा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पशु आरोग्य मेले में उपस्थित सभी पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन कर उनको निशुल्क दवा वितरित की गई।
इस मेले में पशुपालन विभाग की तरफ से रमेश चंद्र, उमेशचंद्र पांडे, चंद्रजीत, महेंद्र पाल, अशोक कुमार सहित ग्रामवासी रामवृक्ष, कपिल देव, संतराम, गुरुदेव, गीता देवी, रुदल कुमार, झगरु यादव, संतराम, ज्ञानचंद्र, इंद्रजीत, विजय यादव सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। पशु आरोग्य मेले में कुल 386 पशुओं हेतु निशुल्क दवा का वितरण तथा टीकाकरण एवं चिकित्सा किया गया, जिसमें 28 गाय, 80 भैंस, 128 बकरी तथा 150 भेड़ मौजूद रही। उक्त जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने दी।