पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

December 30, 2021 7:09 PM0 commentsViews: 195
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला जनपद के सभी विकास खंडों में आयोजित किया जा रहा है। उसी क्रम में विकास खंड नौगढ़ के पशु चिकित्सालय नौगढ़ द्वारा आयोजित न्याय पंचायत बेल्टिकर के सेखुइया चौराहा पर पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि विकास खंड नौगढ़ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा रहे। मेले की अध्यक्षता ग्राम सभा रामगढ़ के ग्राम प्रधान नसीम अहमद किया। मेले का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा द्वारा गौ माता का पूजन कर विधि विधान से फीता काटकर किया गया।

मेले को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि ने पशुपालकों के सामने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुपालन विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं पशुओं को समय-समय पर उनके खान-पान एवं रखरखाव के विषय में जानकारी देते हुए गौशाला से बेसहारा पशु गोद लेने के लिए भी आग्रह किया।

मेले को संबोधित करते हुए पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने पशुपालकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुपालन विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं जैसे KCC पशुपालन, गोकुल मिशन योजना का लाभ उठाना चाहिए के अंतर्गत कृत्रिम गर्भधान कार्यक्रम एवं पशुओं को समय-समय पर उनके खान-पान एवं रखरखाव के विषय में पशु पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव एवं जानकारी के अनुसार करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशु पालकों के लिए गौशाला से बेसहारा पशु गोद लेने पर ₹900 प्रति पशु प्रतिमाह के रूप में दिया जाएगा, ऐसी योजनाओं का पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।पशुपालन विभाग द्वारा निशुल्क पशुओं का इलाज एवं दवाओं का वितरण से पशुपालकों में पशुपालन के प्रति जागृति पैदा होगी एवं श्वेत क्रांति के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों में एक नया अध्याय जुड़ेगा।

मेले में विशेषज्ञ टीमों में पशु चिकित्सा अधिकारी बैरवा नानकार डॉ जावेद अहमद, पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति, प्रियंका श्रीवास्तव, उमेश पांडे, चंद्रजीत, अशोक कुमार, धर्मेंद्र, मनोज कुमार सहित समस्त पशु चिकित्सालय नौगढ़ की टीम उपस्थित रही। मेले में 470 पशुओं (गौवंशीय, महिषवंशीय )का इलाज, जांच एवं बकरियों/भेड़ो को दवा पान कराया गया। मेले में लगभग 103 पशुपालकों ने प्रतिभाग किया। सभी पशुपालकों को उनके पशुओं की समस्याओं के अनुरूप मुख्यअतिथि के हाथों उनमें निशुल्क दवा का वितरण किया गया। पशु आरोग्य मेले का संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने की।

Leave a Reply