पशु नियंत्रण रोग अभियान के तहत 130 पशुओं को लगाया गया टीका
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशु नियंत्रण रोग अभियान के अंतर्गत आज पशु चिकित्सालय नौगढ़ सदर की टीम पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति के नेतृत्व में खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा रसूलपुर में 130 पशुओं का टीकाकरण किया गया।
श्री प्रजापति ने बताया कि पशुओं को खुरपका मुंहपका बीमारी से बचने के लिए हर पशुओं का टीकाकरण किया जाता है जो अत्यंत ही खतरनाक बीमारी होती है। पशुओं को खुरपका मुंहपका बीमारी होने के बाद उनको ठीक होने में बहुत समय लगता है तथा पशुपालक की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती है इसीलिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। टीम में पशु मित्र श्रेयांश मौर्य, नागेंद्र यादव, अशोक कुमार एवं चंद्रजीत उपस्थित रहे।