मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोयेः कोर्ट मैरिज के 6 महीने बाद ही युवती ने पति को मार डाला

October 5, 2024 1:29 PM0 commentsViews: 424
Share news

न सोचा न समझा न देखा न भाला, तेरी आरजू ने हमें मार डाला,

जिये तो मगर जिंदगानी पे रोये, मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये

 

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। रात में दो बजे पुलिस के डायल 112 की घंटी  बजती है। फोन उठाने पर एक युवती की आवाज आती है। ‘मै चिल्हिया थाने के संतोरी गांव से ज्योति चौधरी बोल रही हूं। मैने अपने पति अमित चौधरी की हत्या कर दी है। आप जल्दी से पहुंचें, क्योंकि अब मेरी जान को खतरा हो गया है।’

इस फोन काल पर रात ढाई बजे चिल्हिया थाने की पुलिस फोर्स संतोरी में अमित चौधरी के घर पहुंच कर उसका बेडरूम खुलवाती है, तो बेड पर 21 साल के अमित की लाश मिलती है। कमरे में उसकी 20 साल की पत्नी ज्योति खड़ी मिलती है। कमरे का यह खौफनाक मंजर देख कर अमित के पिता संतोष चौधरी और उनकी पत्नी बिलखने लगते हैं। पुलिस कुछ पूछताछ व मौका मुआयना के बाद ज्योति को गिरफ्तार कर थाने ले आती है। यह घटना 3 अक्तूबर की रात की है। सुबह प्रेम और हत्या  के इस सनसनीखेज मामले की चर्चा पूरे जिले में थी कि आखिर कौन सी वजह है जिसके कारण ज्योति ने कोर्ट में शादी करने के 6 महीने बाद ही अपने पति अमित का कत्ल कर दिया?

रोचक व रोमांचक है ज्योति-अमित की प्रेम कहानी

अमित और ज्योति की प्रेम कहानी जितनी रोचक है अमित की हत्या की कहानी उतनी ही सनसनी खेज है। शोरतगढ़ तहसील के बुढ़नइया गांव की लगभग 20 साल की ज्योति के पिता काफी पहले ही मर चुके थे। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण वह सुख सुविधाओं के बीच पलते हुए पढ़ रही थी। लगभग तीन साल हुए ज्योति और उसके करीब के गांव संतोरी के अमित चौधरी बीच प्यार पनपा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली, परन्तु दोनों के घर वाले सजातीय होने के बावजूद शादी को राजी न थे। इधर दोनों अभी नाबालिग थे, इसलिए कोर्ट मैरिज भी नहीं कर सकते थे। दोनों अपने बालिग होने का इंतजार कर रहे थे। इसी साल दोनों कानूनी उम्र के हिसाब से बालिग हो गये थे। लिहाजा 13 मार्च को घर से भाग निकले। इस दौरान अमित और ज्योति मुम्बई भी आते जाते रहे। फिर पुलिस आदि के झमेले से निपटते हुए दोनों ने 19 मार्च 2024 को कोर्ट मैरिज कर लिया। इस घटना के बाद  गांव जवार के प्रतिष्ठित लोगों के समझाने पर अमित के पिता संतोष चौधरी ने भी दोनों को अपनाते हुए 28 अप्रैल को शनदार बहूभोज का आयोजन कर इस शादी को अपनी और सामाजिक मान्यता दे दी तथा दोनों प्रेमी युगल घर पर हंसी खुशी रहने लगे।

3 अक्तूबर की काली रात

अचानक 3 अक्तूबर की काली रात आई जब ज्योति का फोन पाकर पुलिस अमित के मकान पर पहुंची और मकान के दूसरी मंजिल पर अमित के बेडरूम से उसकी लाश बरामद किया। अमित के गले पर निशान थे, जैसे उसे गला दबा कर मारा गया हो। कमरे में खड़ी उसकी नई नवेली पत्नी ज्योति ने कबूल भी किया कि अमित का कत्ल उसने ही किया है। इस पर संतोष चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने ज्योति को हत्या सहित अन्य कई धराओं में गिरफ्तार कर लिया।

ज्योति ने क्यों की पति की हत्या?

अब  सवाल उठता है कि ज्योति के सामने  आखिर ऐसी कौन  सी मजबूरी थी कि उसे अपने पति का कत्ल करना पड़ा। इस बारे में दो पक्ष हैं। गांव के कुछ लोग और अमित के पिता संतोष चाौधरी आदि कहते हैं कि ज्योति तमाम युवकों से घंटों घंटो बात करती थी और अमित को इस पर उसे टोकता रहता था। शायद इसी कारण ज्योति ने नाखुश होकर यह कदम उठाया हो? लेकिन दूसरी तरफ मामला उल्टा भी सुनने को मिलता है। ज्योति समेत कुछ लोग बताते हैं कि अमित खुद रंगीन मिजाज था। उसके पास बहुत लड़कियों के फोन आते थे। वह सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें अपलोड करता था वह ज्योति की उपेक्षा करने लगा था। ज्योति इसको लेकर शायद अवसाद में थी। इसलिए उसने पति को मार दिया और फिर पछतावा होने पर उसने खुद ही फोन कर स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया। बहरहाल पुलिस इन  दोनों पहलुओं पर जांच में जुटी है। देखते हैं कि जांच में कौन सा कारण सामने आता है।

Leave a Reply