प्रशासनिक नाकामियों को छुपाने के लिए नियोजित ढंग से पत्रकार पर कराया गया हमला- पूर्व मंत्री
अनीस खान
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में L2 कोविड अस्पताल के उद्घाटन के समय पत्रकार के साथ मारपीट की घटना नियोजित, काफी निंदनीय एवं अक्षम्य है। पत्रकार को जिस प्रकार सार्वजनिक रूप से पीटा गया वह बेहद शर्मनाक कहा जाएगाा। यह लोकतंत्र के एक अंग पर प्रहार के समान है। दरअसल यह हमला कोरोना को लेकर डुमरियागंज में प्रशासनिक विफलता को छिपाने के उद्देश्य से किया गया। इसलिए इसकी जांच कर हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
उक्त उदगार व्यक्त करते हुए डुमरियागंज के पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री कमाल युसूफ मलिक ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, लेकिन जिस तरीके से प्रशासन के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे और लोगों ने उनके साथ मारपीट किया यह अशोभनीय घटना है तथा लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार है। सच्चाई दिखाने को लेकर पत्रकार के साथ मारपीट की गई।
उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, ताकि कोई भी भविष्य में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ ऐसी बदसलूकी ना कर सके। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को पत्र भेजते हुए राज्यपाल को इसकी जांच के लिए मांग पत्र दिया जाएगा।