पर्यावरण सुरक्षा के लिए जिले में 39  लाख पौधरोपण होगा, 1 से 7 तक वन महोत्सव

July 1, 2022 1:57 PM0 commentsViews: 150
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले में इस वर्ष 39 लाख पौध रोपण किया जाएगा। शासन द्वारा निर्धारित किए गये लक्ष्य की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा आज की बैठक में की गई। कलक्ट्रेट सभागार में आयजित बैठक में आगामी 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव के आयोजन का भी निर्णय लिया गया, ताकि पर्यावरण के लिए इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के प्रति जन साधारण को जागरूक किया जा सके।

डीएफओ चन्देश्वर सिंह ने  बैठक में जानकारी दिया कि जनपद सिद्धार्थनगर को 39 लाख 35 हजार 680 पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जनपद में जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मैदान में राजकीय इन्टर कालेज के सामने वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। आगामी 6 जुलाई  को शक्ति वन स्थापना हेतु चिन्हित स्थलो पर पौध रोपण किया जायेगा। खाद्य वन हेतु चिन्हित स्थल बर्डपुर में विशिष्ट अतिथि तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में जिला उद्यान अधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा। सभी लोग मिलकर वन महोत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोंग प्रदान करे जिससे इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को वृक्षारोपड़ का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया इसके साथ साथ रिपोटिंग/फीडिंग कराये। इसके साथ यह भी ध्यान रखे कि वृक्षारोपण के प्श्चात उन्हे सुरक्षित रखने हेतु उनकी देखभाल आदि करे।

बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, योगेन्द्र लाल भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला कृषि अधिकारी सी.पी. सिंह, आदि उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply