पीसीएस में चयनित हुआ सिद्धार्थनगर का लाल

March 1, 2016 3:24 PM0 commentsViews: 278
Share news

अजीत सिंह।

index

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के विकास खंड उस्का बाजार से सटे ग्राम गंगाधरपुर के रवि कुमार सिंह का सोमवार को पीसीएस में चयन हुआ है। रवि के पीसीएस में सफलता हासिल करने की खबर से क्षेत्र के लोगों में हर्ष ब्याप्त है। उनके पिता सामान्य किसान है।
बाल्यावस्था से ही पढ़ाई में रूचि रखने वाले रवि प्राइमरी शिक्षा गांव में व जूनियर की शिक्षा उस्का बाजार से लिया। कक्षा 9 व 10 विद्या मंदिर तेतरी बाजार से और 11 से लेकर बीएड की डिग्री शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ से पढ़ाई की।

वर्तमान मे रवि कुमार सिंह भनवापुर ब्लाक के एक जूनियर विद्यालय में शिक्षक है। इनके पिता करन सिंह गांव के सामान्य किसान है। रवि का कहना है कि पिता जी ने हमेशा पढ़ाई में सहयोग दिया जिससे वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

गांव व मित्र मंडली के प्रचंड प्रताप सिंह गदगद दिखे और बाेले रवि ने हमारे गांव का नाम रोशन किया है। इनके अलावा धीरू सिंह, पिंकू सिंह, रूपेश सिंह, सोनी सिंह, अखिलेश सिंह, ब्रजेश सिंह, नीरज सिंह, राहुल सिंह सहित सैकड़ो लागों ने रवि कुमार सिंह को बधाई दिया है।

Leave a Reply