समस्याओं को लेकर प्रेरकों ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
संजीव श्रीवास्तव
अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक महासंघ ने सोमवार को सिद्धार्थनगर के बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देते हुए इनके निदान की मांग की।
महासंघ के जिलाध्यक्ष राजन कुमार त्रिपाठी की अगुवाई दर्जनों प्रेरक बीएसए कार्यालय पहंुचे। कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की और बाद धरने पर बैठ गये। प्रेरकों को संबोधित करते हुए राजन त्रिपाठी ने कहा कि नियुक्ति के तीस माह हो गये हैं, मगर अभी तक सिर्फ 6 माह का मानदेय ही मिल पाया है। इससे प्रेरकों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पांच माह बाद भी प्रमाण पत्र न मिलना विभागीय सुस्ती का प्रमाण है। प्रेरकों से डाटा फीडिंग के नाम पर ब्लाक समन्वयकों द्वारा 50-50 रुपये लिये गये थे, मगर फीडिंग आज तक नहीं हो पायी है। उन्होंने अन्य समस्याओं पर भी विभागीय अफसरों को आड़े हाथों लिया। इसके बाद महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर दिलीप कुमार मौर्य, मनोज कुमार द्विवेदी, सतीश यादव, गीता देवी, रामसंवारे, मो. इमरान, सुनीता, ज्ञानमती, रीता देवी, मधु, पूनम भारती, मीना देवी, राधिका रेखा आदि की उपस्थिति रही।