घटतौलीःइटवा में पंपों पर कम दिया जा रहा डीजल पेट्रोल
हमीद खान
इटवा इलाके के पेट्रोलपंपों पर ग्राहक सरेआम घटतौली का शिकार हो रहे हैं। बिना फीडिंग पेट्रोल देने पर आपत्ति करने पर कर्मचारी झगड़े पर आमादा हो जाते हैं।
खबर है कि कई पेट्रोलपंपों पर ग्राहकों को मशीन पर पैमाना फीड किए बिना पेट्रोल दिया जा रहा है। मिसाल के तौर पर किसी ने 100 रुपये का पेट्रोल मांगा तो 99.60 रुपये का तेल डाल कर बंद कर दिया जाता है। यही हाल डीजल का भी है।
कई उपभोक्ता इसे नजर अंदाज कर देते हैं, लेकिन कईयों के बोलने पर झड़प की स्थित बन जाती है। इसे लेकर कर्मियों और ग्राहकों के लड़ाई झगड़े भी हो चुके हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं ।
क्षेत्र के सिसवां बुजुर्ग निवासी गज्जू ने बताया कि उन्होंने 100 रुपये का तेल मांगा तो पंप कर्मी 99 रूप्ये 70 पैसे का तेल नापने के बाद किसी दूसरे के वाहन में तेल डालने लगा।
मेरे विरोध पर वह झगड़ने को तैयार हो गया। जग्गू का मामला तो एक उदाहरण है। घटतौली की यह काम दिन भर चलता रहता है। राम कुमार गौड़, अर्जुन चौधरी, बिलाश, रामदीन, रहमत अली आदि ने बांट माप विभाग व तहसील प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।