शोहरतगढ़ क्षेत्र से पीएफआई के संदिग्ध को एटीएएस टीम ने उठाया, अज्ञात स्थान पर ले गई

September 24, 2022 1:22 PM0 commentsViews: 197
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का इनपुट मिलने के बाद शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अतरी कस्बे में बृहस्पतिवार रात एटीएस ने छापा मारकर मारकर एक संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ के उद्देश्य से उसेकिसी अज्ञात सथान पर ले गई है।हिरासत मेंलिएगये व्क्ति का नाम  अनीसुर्रहमान बताया जाता है। इस बारे में एटीएस टीम ने किसी प्रकार की जानकारी देने से इन्कार किया  है।

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार रात एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की टीम सुरक्षा एजेंसी के साथ शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अतरी कस्बे में पहुंची। टीम के सदस्य अनीसुर्रहमान के घर पहुंचे तथा उसके बारे में पुख्ता तस्दीक होते ही उसे दबोच लिया और अपने साथ ले गई।। टीम ने उसके घर से कुछ सामान और कागजात भी जब्त किया। इसके बाद पूछताछ के लिए उसे अपने साथ लेकर ली गई। किसी ने जानकारी लेने की कोशिश की तो टीम के सदस्यों ने सीधे तौर पर मना कर दिया।

बताया जा रहा है कि अनीसुर्रहमान तीन भाई हैं। दो कमरे का घर है और उसके माता पिता अलग रहते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है। लेकिन गुमसुम रहने और अकेले चलने से लोग संदेह व्यक्त कर रहे थे। इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शोहरतगढ़ कस्बे से एटीएस एक संदिग्ध पीएफआई सदस्य को पूछताछ के लिए ले गई है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस देश भर में पीएफआई के कार्यालयों पर छापे ठाले गये थेजिसमें १०७ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। याद रहे कि सरकार की नजर में पीएफआई एक देशविरोधी संगठन है।इसी को ध्यान मे रख कर पूरे देश में छापेमारी की गई है।

 

Leave a Reply