नसीर शोहरतगढ़ पीजी कालेज के अध्यक्ष और संजय महामंत्री बने

December 25, 2017 11:53 AM0 commentsViews: 357
Share news

दानिश फ़राज़

सिद्धार्थनगर। स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नसीर अहमद ने 24 मतों से विजय प्राप्त की। नसीर पीजी कालेज के पहले अल्पसंख्यक हैं जो छासत्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।
चुनाव अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि तीन पदों पर हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर नसीर अहमद 148 मत पाकर 24 मतों से बिजयी हुए तथा उनके प्रतिद्वन्दी आकाश अग्रहरि को 124 ही मत ही प्राप्त हुए जबकि तीसरे स्थान पर रहे अजय कुमार गुप्ता को 113 मत से ही सन्तोष करना पड़ा।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर विशेश्वरराज पाण्डेय 336 मत पाकर 81 मतों से बिजयी हुए जबकि उनके निकटमत प्रतिद्वन्दी शुभम शर्मा को 255 मत ही प्राप्त हुए।महामंत्री पद पर संजय अग्रहरी 305 मत पाकर 17 मतों से विजयी रहे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी आकाश कन्नौजिया को केवल 288 मत ही प्राप्त हुए और16 मत अबैध पाये गये ।
चुनाव परिणाम के बाद महामंत्री पद के आकाश कन्नौजिया द्वारा पुर्नमतगणना के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे निर्णायक अधिकारी डा0 ए0के0 सिंह द्वारा अनुमति प्रदान के बाद पुनः मतगणना हुई किन्तु परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इसके बाद जीते हुए पदाधिकारियों हाल में ही चुनाव अधिकारी डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई। जीत की जश्न के साथ कालेज के बाहर उनके सर्मथकों द्वारा जीते हुए प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया गया।पुस्तकालय मंत्री अनूज कशौधनएप्रतिनिधि कला छात्र पद पर राम प्रसाद गुप्ताएछात्रा पद पर नामित रिंकी जायसवालए प्रतिनिधि विग्यान छात्र पद पर अभय कुमार पाण्डेय व छात्रा पद पर नामित कु० संध्या तिवारीए शिक्षा संकाय छात्र पद पर अम्बरीश शुक्ला एछात्रा पद पर नामित स्वाति राठौर और प्रतिनिधि छात्रावास पद पर निखिल शुक्ला निर्विरोध चुने गये।
उक्त के दौरान प्राचार्य डा0 अनिल चन्दए डा0 अर्जुन मिश्रए चुनाव अधिकारी ए0के0सिंहए सहायक चुनाव अधिकारी डा0 धर्मेन्द्र सिंहए डा0 महेन्द्र गिरीए डा0 अमित सिंहए सहित सीओ शिवसिंहए थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंहए थानाध्यक्ष चिल्हियां चन्दन कुमारए थानाध्यक्ष कपिलवस्तु संजय दूबे मय फोर्स तैनात रहा।

 

Leave a Reply