अगले पांच सालों में फिर से बहेगी विकास की गंगा: उग्रसेन सिंह

November 8, 2016 12:21 PM0 commentsViews: 284
Share news

अजीत सिंह

ugrsen-singh

सिद्धार्थनगर। जिस प्रकार तेजस्वी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2012 से अब तक ऐतिहासिक विकास का रथ चला है उसी प्रकार आने वाले 2017 में भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नये सोच और नये जोश के साथ चंहुमुखी विकास होगा। प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व की कायल हो चुकी है और वह उन्हें अगले मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है।
यह बातें शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख उग्रसेन प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने लखनऊ से आगरा और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय जैसे बड़े प्रोजक्ट का शिलान्यास किया और अत्यंत तेजी से कार्य पूर्ण कराया। विश्वविद्यालय का तो लोकार्पण भी कर दिया, वह अभूतपूर्व है।
उन्होंने कहा कि आगरा एक्स्प्रेस वे का भी लोकार्पण अगले माह हो जायेगा। समूचे प्रदेश में समाजवादी सरकार ने विकास की नई इबादत लिखी है। और बसपा सरकार ने तो अपने कार्यकाल में पत्थरों पर पैसा बहाया था जबकि हमारी सरकार नें प्रदेश वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए सारे बजट को खर्च कर रही है।
सपा सरकार ने छात्रों में लैपटाप व साईकिल, गरीबों में समाजवादी पेंशन, मजदूरों को साईकिल, विकलांगों को ट्राई साईकिल, खाद-बीज जैसे सुविधा जनक संसाधनों को बांटा है। अखिलेश जी अब गरीबों के लिये स्मार्ट फोन भी देने जा रहे है। इस योजना से प्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर लोग भी स्मार्ट फेन की सुविधा से लैस होंगे।

Leave a Reply