पिकअप पलटने से पांच घायल

March 26, 2016 8:38 AM0 commentsViews: 285
Share news

अजीत सिंह

jeep

लोटन, सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली अन्तर्गत ठोठरी से लोटन आ रही एक पिकअप के पलटने से एक महिला सहित पाँच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है । घटना दिन के डे़ढ बजे की बताई जाती है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीकप गाड़ी यू.पी.55 टी.0637 ठोठरी से लोटन तेज रफ्तार से आ रही थी।  अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ग्राम बगही डिहवा के सटे ग्यारह हजार विद्युत पोल को तोडते हुए पास के खाई मे पलट गयी ।

घटना में ड्राइवर आबिद अली सहित बैठे हुए गिरजा देवी व उनका लडका संदीप थाना पुरन्दर पुर,,सर्वेश पुत्र उमाशंकर सिह थाना ‘कोल्हुई जिला -महराजगंज,  भागरथी  ग्राम -नगवा थाना-उसका जिला -सिद्धार्थनगर को चोटें आयीं।

बताया जाता है कि सर्वेश को अधिक चोट लगी है । सभी घायल़ो की दवा प्राईवेट डाक्टरों के वहाँ चल रही है ।यह भी बताया जाता है कि तेज रफतार से पिकअप  लेकर आरहा था ।अनियन्त्रित होकर खाई मे पलट गयी।

 

Leave a Reply