ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक, अराजक तत्वों से सख्ती से निबटने का फैसला

June 7, 2017 12:11 PM0 commentsViews: 670
Share news

ओजैर खान

daroga

बढ़नी, सिद्धार्थ नगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र की बढ़नी चौकी पर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई, शांति कमेटी की बैठक में संभ्रांत लोगों से ईद के पर्व को आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की गयी।शांति कमेटी की बैठक में नगर के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया।

इस त्यौहार पर इलाके में किसी प्रकार की आने वाली समस्याओं के बारे में संभ्रांत लोगों से सुझाव भी मांगे। बैठक में शामिल लोगों ने अपने अपने सुझावों से अवगत भी कराया।कस्बे के कई सभासदों सहित प्रबुद्ध जनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए व अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान इंस्पेक्टर रविन्द्र गौतम ने कहा कि पुलिस सदैव जनता के साथ है।उनकी समस्यों का निराकरण हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने ने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा ।उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की व अराजकतत्वों के बारे में सूचना देने की भी बात कही। इस मौके पर चौकी प्रभारी ओंकार सहाय श्रीवास्तव, राम मिलन यादव, सुदामा प्रसाद, प्रभाकर शर्मा, सभासद सतीश शर्मा, अब्दुल मन्नान, निसार बागी, पशुपति नाथ जायसवाल,गौतम दिवेदी  आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply