पीस कमेटी की बैठक में त्यौहारों को सौहार्द्र से मनाने का संकल्प

August 27, 2017 1:18 PM0 commentsViews: 204
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बकरीद और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर  में मिश्रौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के  ग्राम प्रधानों व सम्भ्रांत लोगों  के साथ पीस कमेटी की बैठक  की। बैठक में सभी ने दोनों त्यौहारों को भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी थानाअध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने लोगो से कहा कि त्यौहार को आपसी भाई चारे से मनाये। त्यौहार हम सभी को आपस में भाईचारे का पैगाम देता  है। उन्होंने कहा  कि किसी को कोई समस्या हो तो इसकी सूचना उन्हें मोबाइल से दें। पुलिस फोर्स आपको हर समय आपके पास मिलेगी।

बैठक में मुनीराम, कमरुजमा, गोपाल अग्रहरी, मुकेश, रईश अहमद,प्रहलाद यादव, हीरा चन्द लाल, अपसर अहमद, जाबेद, मो.सलमान, अताउल्ला, एचसीपी आनन्द मोहन त्रिपाठी, गुलाब चन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव कांस्टेबल शिव कुमार आदि  मौजूद रहे। सभी ने दोनों पर्वों को भाई चारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।

 

 

Leave a Reply