प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगेंगे साढ़े चार हजार जवान, तीन घेरों में होगी सुरक्षा
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत की तैयारियां जोरों सबसे बड़ी सावधानी उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत के मुताबिक उनकी सुरक्षा में कुल साढ़े चार हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे और सुरक्षा घेरा तीन लेयर (परत) का होगा।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए अनुमानित रूप से 4 से साढ़े़ 4 हजार सुरक्षा कर्मी लेंगे। जिसमे एसपीजी, पैरा मिलेट्री व नागरिक पुलिस के जवान शामिल होंगे। तीन परतों वाले इस सुरक्षा घेरे का नेतृत्व आईपीएस अफसर के पास रहेगा। इसके अलावा इस टीम में सौ राजपत्रित अधिकारी भी रहेंगे। इसके अलावा खुफिया एजेंसियों की चौकसी भी निरंतर की जायेगी।
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सिद्धार्थनगर में तीस जुलाई को आयेंगे। वह गत लोकसभा चुनाव के समय भी आये थे। मगर इस बार विस चुनाव से पहले आ रहे हैं। इसलिए जनपदवासियाको उम्मीद है कि वे जिले के विकास के लिए कुछ बड़ी घोषणायें भी कर सकते हैं। आसन्न चुनाव को देख कर जनपदवासियों की यह उम्मीद निराधार भी नहीं है।