पीएम मोदी सेवा पखवाड़ा में सांसद पाल ने व्यक्तित्व प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नौगढ़ ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतृत्व प्रदर्शनी का उद्घाटन डुमरियागंज के सांसद सांसद जगदंबिका पाल ने किया।
प्रदर्शनी के बाद आयोजित गोष्ठी में सांसद पाल ने मोदी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख रेनू मिश्रा, जिला महामंत्री कन्हैया पासवान, जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य, जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, पूर्वा ब्लाक प्रमुुख राजू सिंह ने सांबोधित किया।
अजय उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर मित्तल, राजेश मिश्रा, ओमकार नाथ पांडे, सबलू साहनी, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, दिलीप सिंह, संतराम राजभर रवि श्रीवास्तव, गंगा मिश्रा, पिंगल जख्मी आदि लोग मौजूद रहे।