पुलिस ने वसूले नवासी हजार, पांच अभियुक्तों को भेजा जेल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर।अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द् मिश्र के तत्वधान में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले की पुलिस नवासी हजार नगदी सहित पांच संदिग्धों को जेल भेज कर भारी कामयाबी पाई है।
पुलिस कप्तान डा。धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के अलावा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही और शातिर अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों तथा संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत 66 वाहनों का चालान कर 8900 हजार रुपये नगद शमन शुल्क वसूल किया गया ।
थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा अभियुक्त सवारे पुत्र दुलारे साकिन कटया थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 12 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर 60 अबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 53ध्18 धारा 454ए380ए411 भादवि0 के अभियुक्तगण अनिल पुत्र रामसेवक, रामकुमार पुत्र रामसेवक सा0 बराव करगहिया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण सहित 45 हजार रूपये नगद बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 794/17 धारा 363ए366ए376 भादवि0 के वांछित अभियुक्त कमरान पुत्र रफीक उर्फ गब्बू सा0 बराव नानकार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है