मिश्रौलिया पुलिस ने स्कूल में चलाया यातायात जागरूकता कार्यक्रम, कहा– हेलमेट जरूर पहनें

November 11, 2017 5:30 PM0 commentsViews: 521
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर।  मुकामी थाना क्षेत्र के जनता इन्टर कालेज में  मिश्रौलिया थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने पहुँच कर छात्र छात्राओ को यातायात के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर होने वाले नुकसान की जानकरी दी तथा कहा कि कई बार एक्सीडेंट से छा़ों युवाओं का भविष्य खराब हो जाता है। इयलिए छात्रों को नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। मोटर साइकिल पर बिना हेलमेट नहीं चलना चाहिए। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करना चाहिए। सड़क पर तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा शराब पीकर वाहन चलाने से परहेज करना चाहिए।

थानाध्यक्ष ने स्कूल की छात्राओ को 1090 और 100 नंबर के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इन नम्बरों के इस्तेमाल से हिचकें नहीं। यह जनता की सुविधा के लिए बनाये गये है। यातायात जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष के आलवा स्कूल के प्रधानाचार्य जग्गन्नाथ लाल श्रीवास्तव,सुनील कुमार रंजन,अवध नरेश लाल श्रीवास्तव,लाल चन्द आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply