पुलिस को धमकी देनी महंगी पड़ी, भाजपा नेता गिरफ्तार

May 26, 2017 11:20 AM0 commentsViews: 1149
Share news

नजीर मलिक

upp

सिद्धार्थनगर। जिला पुलिस की स्पेशल टीम के एक सिपाही को धमकिी देना भाजपा नेता को महंगा पड़ा। कल सुबह नेता जी के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा लिखा गया। देर शाम भाजपा नेता ने सदर थाने में आत्म समपर्ण कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गत मंगलवार को सपेशल टीम के एक सिपाही फैज खान को एक मोबाइल फोन से धमकी मिली थी। फोन करने वाला अपने को भाजपा नेता व शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का पूर्व प्रभारी राघवेन्द्र दुबे बता रहा था । पूरा विवाद एक ट्राली को पकड़ने को लेकर था। इस बातचीत का पूरा आडियो भी वायरल हो गया था।

बताया जाता है कि फैज खान ने इस प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को देकर सदर थाने में तहरीर दी। फलतः उक्त नम्बर को आधार बना कर गुरुवार की सुबह सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।  उसी दिन रात में 8 बजे भाजपा नेता ने पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस ने उन्हें हिरसात में ले लिया।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply