एक क्लिक पर खुलेगी पुलिस की कुंडली
अजीत सिंह
“सिद्धार्थनगर पुलिस अब हाइटेक होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। पुलिस लाइन परिसर में कंट्रोल रुम की स्थापना का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। कंट्रोल रुम में कम्प्यूटर से लैंस पांच केबिन होंगे। 100 नम्बर की घंटी इसी केबिनों में बजेंगी। घंटी बजते ही पुलिस हरकत में आ जायेगी। जिससे अपराधों पर अंकुश लगाने में खाकी को काफी सहूलियत मिलेगी”
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब 100 नम्बर का फोन अवश्य उठेगा। क्योंकि अगर पांचों केबिनों में अगर एक पर कोई नहीं है, तो आटोमेटिक वह काल दूसरे केबिन पर ट्रांसफर हो जायेंगी। इसके अलावा पांचों केबिनों पर निगरानी के लिए अलग से एक रुम बनाया जायेगा। जिस पर एक उपनिरीक्षक की तैनाती होगी और वह हर गतिविधि के बारें में उन्हें अवगत कराता रहेगा। इस कंट्रोल रुम में तीन टीवी भी लगेंगे। दो पर न्यूज चलेंगे एवं एकपर पांचों केबिनों की कार्रवाई के बारें में जानकारी मिलेगी।
एसपी ने बताया कि इसके अलावा जिले भर में अपराधों पर अंकुश के लिए 25 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। खाकी की दर्जनों गाड़ियों को जीपीआरएस सिस्टम से लैंस किया जायेगा। एसपी अजय कुमार साहनी ने कहा कि पुलिस को हाईटेक बनाकर सिद्धार्थनगर को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास जल्द ही रंग दिखाने लगेगा।