गैंगेस्टर एक्ट के वांछित सहित पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के और अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल अगुवाई में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत को पुलिस जनपदीय पुलिस ने दो वांछितो एंव एक गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिसिया कार्यवाई के तहत सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए 13 वाहनों से 2000/रु0 समन शुल्क भी वसूल किया गया
इसके अलावा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 84/18 धारा 3(1) यूपी0 गैंगेस्टर के अभियुक्तगण (1)-राजू नाई उर्फ राजकुमार पुत्र सुभाष साकिन पुरा पैकवलिया थाना पैकवलिया जनपद बस्ती के द्वारा एटीएम बदलकर पैसा निकालने व चोरी करके आपना परिवार चलाना जिससे समाज में आतंक व भय व्याप्त हो जाना थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।
थाना इटवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 50/18 धारा 279,304ए भादवि0 का वांछित अभियुक्त राजू पुत्र चिनके साकिन पोखर भिटवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।
थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 53/18 धारा376,506 भादवि0 व ¾ पोक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त मशीउल्ला उर्फ बवाने पुत्र अतीउल्लाह साकिन बनकटा थाना मिश्रौलिया को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।