पुलिस की कड़ी कार्रवाई में सत्तरह हजार नगद के साथ चार हिरासत में
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डा धर्मबीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नलाल के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले की पुलिस टीम ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए एम वी एक्ट के तहत भारी रकम वसूल किये हैं। इसके अलावा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चार अभियुक्तों को भी धर दबोचा हैं।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक/स्कूल-वाहन/वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया था। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए 98 वाहनों से 16800/ रु0 समन शुल्क वसूल किया गया है।
अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चार वांछितों को भी गिरफ्तार किया है। थाना उसका पुलिस द्वारा अभियुक्त देशराज पुत्र दासू सा0 मदनपुर के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी |
थाना मोहाना पुलिस द्वारा अभियुक्त अरविन्द ओझा पुत्र राजेन्द्र ओझा सा0 रामपुर टोला परवानीपुर के कब्जे से 60 शीशी नेपाली शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी | थाना शोहरतगढ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 नील/18 धारा 11 कस्टम एक्ट का अभियुक्त कुमार पुत्र संतराम सा0 खुनुवा के कब्जे से 01 बोरी यूरिया बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी |
थाना जोगिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 67/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भादवि0 का वांछित अभियुक्त लालजी पुत्र प्रहलाद सा0 भागीपुर थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी