एसपी अमित आनंद ने कहा- समस्याओं का निस्तारण समय से व गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। तहसील समाधान दिवस उसका बाजार पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण समय से व गुणवत्ता पूर्ण हो। वह आज थाना समाधान दिवस उसका का औचक निरीक्षण करने आए थे।
उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय समय से मिले यह पुलिस और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मी व पुलिस एक साथ समस्या का निराकरण करावें ताकि पीड़ित को बार-बार तहसील व थानों का चक्कर न काटना पड़े।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक सुरेश तिवारी, लेखपाल रामकरण गुप्ता, अरुण श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा, रणधीर राणा, रविन्द्र यादव, अशोक गुप्ता, सचिंद्र श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, योगेंद्र वर्मा, मुन्नीलाल, राम सिंह, ज्योति सिंह, प्रीति लता पांडे, प्रिया पटेल आदि उपस्थित रहे।