जिला जेल के सामने बनी पुलिस चौकी, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे।
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जेल और उसके आस पास होने वाले जरायम को रोकने के लिए पुलिस कप्तान ने जेल पुलिस चौकी फार्म कर दी है। वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने काम भी किया जायेगा। इससे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जेल पुलिस चौकी के लिए एक उपनिरीक्षक, दो दीवान और दस सिपाहियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसी हफ्ते चौकी पूरी तरह से काम करने लगेगी। पुलिस के जवान जेल और आस पास के हालात पर दिन रात नजर रखेंगे।
एसपी साहनी ने बताया कि जेलें और उनके आस पास का माहौल संवेदनयाील होते जा रहे हैं। आम तौर से कैदियों से मुलाकात के बहाने अपराधी जेलों तक आते हैं और अंदर के अपराधियों से मिल कर नये जरायम का प्लान बनाते हैं। इसके अलावा भी अन्य जरायम किए जाते हैं।
एसपी ने बताया कि परिसर के आस पास भी जरायम के सूत्र बिखरे होते हैं। उन पर नजर रखने और किसी घटना के होने पर फौरन कार्रवाई के लिहाज से चौकी की स्थापना बेहद महत्वपूर्ण है।
एसपी ने बताया कि चौकी के लिए नियुक्ति कर दी गई है। दो एक दिन में चौकी टीम अपनी पूरी सक्रियता से काम करने लगेगी। उन्होंने बताया कि वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा। ताकि किसी घटना के बाद उसकी फुटेज से अपराधियों को पकउ़ने में कामयाबी मिलइ सके।