पोस्ट आफिस की मनमानी, डेढ़ बजे कर देते हैं एकाउंट क्लोज
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित तेतरी बाजार डाक घर की मनमानी से लोग त्रस्त है। आरोप है कि समय पूर्व वहां काम काज बंद कर दिया जाता है, जिससे जनता को परेशानी होती है।
बताया जाता है कि डाक में रजिस्ट्री करने का समय दोपहर 2 बजे तक है, लेकिन आमतौर से वहा रजिस्ट्री का काम 1 बजे ही बंद कर दिया जाता है। डाक वितरण आदि में भी लेट लातीफी की जाती है।
कल डाक घर तेतरी बाजार पर चिट्ठी रजिस्ट्री करने के लियेे सीएमओ आफिस के कर्मचारी विजय वर्मा, सोनपुर पिछौरा के तारिक जिशान और शहर के कृपाशंकर व बाबूलाल दोपहर डेढ़ बजे पहंुचे और वहा जिम्मेदार कर्मचारी द्वारा कह दिया गया कि एकाउंट बंद कर दिया गया है कल आइयेगा।
इन लोगों द्वारा काफी बहस करने के बाद भी वहां के तैनात कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्री नहीं की गई। उनके द्वारा दलील दी गयी कि हम लोगों को पैसे बैंक में जमा करने होते हैं इस लिये हम लोग आधे घंटे पहले बंद कर देते हैं। जबकि वहां पहंचे चारों ग्राहकों का कहना था कि डाकखानें के लोग बैंक में दो बजे के बाद भी जमा कर सकते है।