गुरु का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है- कन्हैया पासवान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। ग्राम प्रधान व स्थानीय प्राधिकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान की मौजूदगी में सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियो का खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने माल्यार्पण, बैज लगाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कन्हैया पासवान ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कन्हैया पासवान ने संबोधित करते हुए कहा गुरु का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है इसलिए समस्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कहा कि विद्यालयों के सर्वांगीण विकास में ग्राम प्रधान व शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, बच्चे प्राइमरी स्कूलों में कच्चे घड़े के समान जाते हैं, बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ नवाचार का भी ज्ञान दें।
बीईओ ने मिशन कायकल्प व डीबीटी के माध्यम से निःशुल्क ड्रेस, जूता मोजा, बैग, स्वेटर व स्टेशनरी वितरण की विस्तृत जानकारी दी। एआरपी गुलाम जिलानी द्वारा निपुण लक्ष्यों की संप्राप्ति के सूत्रों से अवगत कराया। कार्यक्रम में बीडीओ अरूण कुमार पांडेय, ईओ अभिनव श्रीवास्तव, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीश प्रताप यादव, विपिन सिंह, हरिशंकर सिंह, घनश्याम राय, शिव कुमार शुक्ला, शिवपाल सिंह, रामसेवक गुप्ता, मनोज कुमार, विकास रस्तोगी, नीरज पांडेय आदि मौजूद रहे।