हेमंत चौधरी बने अपना दल युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष

April 8, 2017 5:12 PM1 commentViews: 1050
Share news

अजीत सिंह

hemant

                                   हेमंत चौधरी अनुप्रिया पटेल के  साथ

सिद्धार्थनगर। अपना दल के नेता और सिद्धार्थनगर के निवासी हेमंत चौधरी अपना दल की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये हैं। इसकी घोषणा केन्द्रीय मंत्री और पार्टी नेता अनुप्रिया पटेल ने की। उनके मनोनयन पर लोगों ने बधाई दी है। उधर हेमंत चौधरी ने कहा है कि वह पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ेंगे।

खबर के मुताबिक केंद्रीय मन्त्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी और अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष सिंह पटेल जी ने हेमंत चौधरी को अपना दल युवा मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल सहित कारागार मन्त्री जय कुमार सिंह जैकी पटेल , विधायक चौधरी अमर सिंह , विधायक डा. लीना तिवारी , विधायक नील रतन पटेल , विधायक डा. आर के वर्मा , विधायक राहुल कोल,  विधायक हरिराम चेरो, विधायक संगम लाल गुप्ता  आदि लोग उपस्थित रहे।

बताते चलें कि हेमंत चौधरी मिठवल निवासी किसान नेता सुधीर किसान के भाई हैं। वह सिद्धार्थनगर की राजनीति के युवा और उभरते सितारे हैं। हेमंत चौधरी ने बताया कि जल्द ही संगठन को मजबूत कर पार्टी को मजबूत बनाने की मुहिम शुरू करेंगे।

1 Comment

Leave a Reply