मोबाइल मानीटरिंग को लेकर डीएम से मिला प्रधान संघ का प्रतिनिधि मंडल, आंदोलन की चेतावनी दी  

April 19, 2022 11:30 AM0 commentsViews: 2773
Share news

अजीत सिंह

 सिद्धार्थनगर, अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिला इकाई प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव के अगुवाई में नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन से सोमवार को कलेक्ट्रेट में  मिलकर बुकें भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में मनरेगा योजना में 20 से अधिक श्रमिक नियोजन वाले स्थान पर प्रतिदिन श्रमिकों की मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम के माध्यम से उपस्थित दो बार लेना। सरासर गलत है। ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क समस्या इसमें सबसे बड़ी बाधा आदि पांच सूत्रीय मांगों से सम्बंन्धित मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया।  

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या काफी खराब होने के कारण मनरेगा कार्य स्थल पर मजदूरी की हाजिरी मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम से नहीं हो पा रही है। सबसे पहले वाईफाई सुविधा से  ग्राम पंचायतों को लैस करने के बाद ही उक्त योजना को लागू करे। ग्राम पंचायतों के साथ ही अन्य कार्यदायी संस्थाओं में  मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम लागू किया जाए। ग्राम पंचायतों के साथ शासन शौतेला व्यवहार बंद करें। परिषदीय विद्यालयों का बिजली बिल भुगतान बेसिक शिक्षा विभाग के कम्पोजिट ग्रांट के धन से कराया जाए। ग्राम प्रधानों की सुरक्षा की दृष्टि से असलहा लाईसेंस अविलंब उपलब्ध कराया जाए। वरना अभाप्रसं आंदोलन के लिए बाध्य होगा।  

 मुलाकात के इस दौरान जिला प्रभारी मुनिराम, जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान, जिला प्रवक्ता विजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नौगढ़ राम नरेश यादव, इंजीनियर प्रदीप चौधरी, कृष्ण मुरारी यादव, लवकुश राजभर समेत बीर बहादुर यादव, शिव सागर यादव, चंद्रशेखर प्रसाद, दीपक, सोनिया, मीना, सुहेल, मीरा देवी, राजेंद्र यादव, मलखान यादव, बृजलाल व सोनी आदि प्रधान मौजूद रहे।

 

Leave a Reply