प्राथमिक विद्यालय महदेवा खुर्द के प्रधानाध्यापक को मिली धमकी, एसपी से लगाई गुहार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विकास खंड नौगढ़ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महदेवा खुर्द में तैनात प्रधानाध्यापक रामचंद्र शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर उसी गांव के एक व्यक्ति से जान का खतरा बताते हुए जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रधानाध्यापक रामचंद्र शुक्ल समेत कई अभिभावकों के हस्ताक्षर युक्त एसपी को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि बीते 24 अगस्त को अध्यापन कार्य के दौरान सुबह 11 बजे से एक व्यक्ति स्कूल के ठीक सामने एक वर्जित जानवर का वध कर रहा था। उसी समय बच्चे भोजन कर रहे थे। यह कृत्य देखकर कई बच्चे उल्टी करने लगे। मना करने पर झगड़ा करने पर आमदा होने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी, 112 नंबर पर फोन करने बाद पुलिस पहुंची, जिसने मामला सही पाया।
इस दौरान थाने में आरोपी व्यक्ति के पिता की पहल पर सुलह समझौता हो गया। इसके बाद 25 अगस्त को विद्यालय में वर्जित जानवर का टुकड़ा मिला। विरोध करने पर पुन: जान से मारने की धमकी दी। प्रधानाध्यापक ने एसपी समेत डीएम, एसडीएम, बीएसए, बीईओ, सीओ और थानाध्यक्ष को भी पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।