तो क्या कोविड के चलते यूपी प्रधानी चुनाव पर लग सकता है ग्रहण?

April 1, 2021 1:17 PM0 commentsViews: 1501
Share news

एस. दीक्षित

लखनऊ। … तो क्या यूपी में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर ग्रहण लग सकता है। फिलहाल देश के अन्य प्रदेशों की तरह यूपी में भी कोरोना की दूसरी लहर धीरे धीरे पांव पसार रही है। लखनऊ राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि सरकार पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस में है वरना अबतक एक पखवाड़े ही सही, लाकडाउन का फैसला लिया जा चुका होता।

इधर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश में  30 जून तक एपिडेमिक एक्ट जारी किया है । 31 मार्च 2021 तक खत्म हो रहे एपिडेमिक एक्ट को बढ़ाते हुए उन्होंने घोषणा किया कि 30 जून 2021 तक या कोई अगले आदेश तक जो भी पहले हो, के लिए यह आदेश प्रभावी रहेगी। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने एक आदेश जारी कर बताया कि  उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम, 2020 की धारा-3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके, राज्यपाल यह उद्घोषणा जारी करती हैं कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य, कोविड-19 से प्रभावित हैं। अब यह कयास अनायास नहीं है कि यूपी में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रधानी चुनाव पर ग्रहण लग सकता है।

वहीं कुछ लोगों को कहना है कि यदि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव न होता तो सरकार जरूर 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा देती। दूसरी ओर विपक्षियों का कहना है कि साल के 365 दिन चुनावी मोड में रहने वाली भाजपा चुनावी राज्यों में कोरोना के आंकड़े नहीं दे रही है। लखनऊ में कोरोना की रफ्तार का आलम यह है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में सात प्रोफेसर कोरोना पॉजीटिव पाए गए। प्रो. बीके शुक्ला संस्कृत विभाग, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज संस्कृत विभाग, प्रो. पूनम टंडन भौतिकी विभाग, डॉ. अरविंद कुमार वाणिज्य विभाग, डॉ. वीपी सिंह अंग्रेजी विभाग, डॉ. फातिमा रिजवी अंग्रेजी विभाग और प्रो. एके शर्मा जंतु विज्ञान विभाग समेत जल निगम की नोडल एजेंसी कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज के मुख्य महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल समेत पांच स्टाफ कोरोना पॉजीटिव पाए गए। पिछले हफ्ते लखनऊ उत्तर क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नीरज बोरा पहले ऐसे वीआईपी हैं जिनको कोरोना संक्रमण हुआ है। नीरज बोरा खुद भी डॉक्टर हैं, उनका सीतापुर रोड पर सेवा अस्पताल नाम से बड़ा चिकित्सा केन्द्र है। बताते चलें कि सूबे में भी कोरोना बढ़ रहा है। प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 37 लाख 15 हजार 631 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 542 नये मामले आए हैं। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश यादव भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए।

 

Leave a Reply