पीड़ितों को न्याय दिलाते हुए सर्वाधिक सजा करवाने के लिए मिला प्रशस्ति पत्र
देवेश श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। राज्य सरकार की तरफ से पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु नियुक्त अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी एवं जिला पुलिस मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी निरीक्षक को मुकदमों में सजा करवाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा जनपद में टॉप-10, महिला संबंधी अपराध, पाक्सो एक्ट व जघन्य मामलों के अपराधों के पत्रावलियों में अधिक से अधिक गवाहों को तलब करवाकर अपराधियों को सजा कराये जाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने के लिए अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेश कुमार त्रिपठी को जिलाधिकारी ने एवं प्रभारी निरीक्षक मानीटरिंग सेल जय प्रकाश दुबे को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया है। लोगों ने उनको बधाईयाँ देते हुए कार्यों की घोर प्रसंशा किया है।