प्रतीक राय ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, बांटी पीड़ितों को राहत सामग्री

August 26, 2017 11:10 AM0 commentsViews: 319
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर।बाढ़ पीड़ितों की मदद में जहाँ जिम्मेदार भी अभी तक नहीं पहुँच सके है, वहां समाजसेवी पहुँचकर पीड़ितों की अपने स्तर से मदद करने में पीछे नहीं हैं।इसी क्रम में जिला सहकारी बैक के उपाध्यक्ष प्रतीक राय  ने क्षेत्र के नरकटहा, नवतला ताल, खेतवल तिवारी और नवेल के बाढ़ पीड़ितों  में खाद पदार्थ व पेय जल वितरित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि हजारों बेघर लोगों के इस कठिन समय में छोटी सी मदद पहुँचाने का हम और हमारे युवा साथियों ने एक सफल प्रयास किया है ।

उन्होंने कहा कि बाढ़ से बेघर हुये लोगों कि स्थिति अभी भी बेहद दुखद् है, लोग मदद कि उम्मीद में है इसलिये सभी युवा साथियों वा समाजसेवियों से निवेदन करता हूं कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करे । यह एक प्राकृतिक आपदा है इसका राजनितीकरण ना करके सब को एक जुट हो कर पीड़ितो को सहायता पहुँचानी चाहिए।  इस कठिन समय मे लोगों कि मदद कर उनकी मुश्किलों को कुछ आसान करने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अपील किया कि पीड़ितों की सुराक्षा, खाद पदार्थ और चिकित्सा के लिये और आतरिक्त व्यवस्था जल्द से जल्द करवाई जाये। क्योंकि अभी भी कई ऐसी जगह  है,जहाँ पर अब तक सरकारी मदद नहीं पहुँची है।

प्रतीक राय के साथ राहत सामग्री वितरण के दौरान भोला यादव(संचालक जि○स○बैंक), नारायन यादव, अशोक मौर्या, अखिलेश मौर्या, सोनु, गोपाल, भोला, रामकिशन, मनोज, बाल जी, रामसुभाग एवम् ग्राम बेलवा के तमाम युवा नवजवान और ग्रामीणों ने सहयोग किया।

 

Leave a Reply