प्राथमिक विद्यालय जोगिया के आठवीं कक्षा पास छात्रों ने अपनी पुस्तकें जूनियर बच्चों को लौटाया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को विद्यालय में पढ़ चुके पुराने अंशिका मिश्रा, काजल भारती, अर्शिया सिद्दीकी, मानसी साहनी,परमेश्वर, मंगलेश और विजय कुमार ने वर्तमान सत्र में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी गाइड बुक, अभ्यास पुस्तिकाएं भेंट की। साथ ही यह अपेक्षा भी व्यक्त किया कि इन पुस्तकों को विद्यालय के पुस्तकालय में रखा जाए जिससे प्रतिवर्ष परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले बच्चे लाभान्वित हो सकें।
शिक्षक अंशुमान सिंह ने बताया कि विद्यालय स्तर पर प्रतिवर्ष आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए प्रेरित कर आवेदन कराया जाता है और उन सभी बच्चों की निःशुल्क तैयारी भी कराई जाती है। उक्त परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट गत वर्षों के प्रश्नपत्रों एवं प्रैक्टिस सेट को समाहित करने वाली यह पुस्तिकाएं बच्चों की तैयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है।
बता दें कि विद्यालय के तीन छात्रों सारिका मिश्रा, नेहा मिश्रा व प्रशान्त कुमार को यह छात्रवृत्ति मिल रही है। विगत सत्र में 17 बच्चों ने प्रतिभाग किया था, जिसका परिणाम अभी आना है। विद्यालय के बच्चों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रतिभागिता को लेकर काफी उत्साह और प्रतिस्पर्धा रहती है। ऐसे में पुरातन छात्रों द्वारा पुस्तकें भेंट किए जाने से सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।