प्राशिसं के धरना में बीइओ बर्डपुर के खिलाफ खूब गरजे पदाधिकारी

May 1, 2025 8:40 PM3 commentsViews: 223
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय पर बृहस्पतिवार को अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने धरना दिया। राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार विभिन्न माध्यम से कर्मचारियों का शोषण करने का विकल्प बना रही है। संघर्ष के बदौलत हासिल उपलब्धियों को सरकार धीरे-धीरे समाप्त कर रही है। अपने वजूद को बचाने के लिए एकजुट हो संघर्ष को तैयार रहना होगा।

जिलामंत्री योगेंद्र पांडेय ने कहा कि नित नए आदेश जारी कर समाज में शिक्षकों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इसे शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में में सौंपने की तैयारी के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने ने कहाब्कि शिक्षक समस्याओं का अंबार लगा हुआ है बावजूद इसके बीएसए के कान पर जूं नही रेंग रहा है। आरोप लगाया कि धनादोहन हेतु कार्यों को लटकाया जा रहा है।

कार्यक्रम को रामप्रकाश मिश्रा, शैलेंद्र मिश्र, करुणेश मौर्या, लालजी यादव, मारूत पांडेय, अश्वनी पांडेय, सुजीत जायसवाल, मुस्तन शेरूल्लाह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कल्याण मौर्या और जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए बीएसए शैलेश कुमार को सौंपा।

इस दौरान रूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, अरुण सिंह, आशुतोष उपाध्याय, सुधाकर मिश्रा, इंद्रसेन सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, दिनेश सिंह, अखिलेश चौधरी, सत्येंद्र मिश्रा, रामशंकर पांडेय, द्विजेंद्र पांडेय, जावेद अहमद, अरुणिमा, साक्षी, रश्मि, अंशु, शिवकांत दुबे, सुभाष जायसवाल, गुलाब चंद, सुनील सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रजेश द्विवेदी, ऋषि धर, अजित सिंह, मोहिउद्दीन, ब्रह्मप्रकाश, अजय पांडेय, सूरज, राहुल, अभिजीत आदि मौजूद रहे।

यह है 15 सूत्री मांगे
बर्डपुर ब्लॉक में तैनात बीईओ को बीएसए कार्यालय से संबद्ध कर इनके अनैतिक व तानाशाही पूर्ण कार्यों की जांच किया जाए।, एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने। 3- अंतर्जनपदीय और जिले के भीतर तबादला करें।, विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच, बीटीसी 2001 व 2004 बैच, उर्दू बीटीसी 2005 बैच तथा अन्य ऐसे परिषदीय शिक्षक जिनकी भर्ती का विज्ञापन एक अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था, इन्हें पुरानी पेंशन देने। -एक दिसम्बर 2008 के पश्चात पदोन्नति प्राप्त शिक्षक जिनका पे ग्रेड 4600 है उनको न्यूनतम 17140 तथा जिनका पे ग्रेड 4800 है उनको न्यूनतम 18150 का मूल वेतन प्रदान किया जाये।, जिन शिक्षकों के अभिलेख का सत्यापन हुआ है, उनके देयकों का भुगतान किया जाए।, निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा बिना स्पष्टीकरण के मनमाने पूर्ण ढंग से वेतन पर रोक लगाने, ऑनलाइन अवकाशों को धनादोहन हेतु लंबित करने, जीपीएफ पासबुक व लेखापर्ची बनाने, जीपीएफ ऋण को सुलभ किये जाने, टाइम एंड मोशन, चयन वेतनमान स्वीकृत किये जाने, सामूहिक बीमा, दिव्यांग भत्ता आदि की मांग प्रमुख रही।

Leave a Reply