जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत है चांस मिलने की– जगदम्बिका पाल
अनीस खान
सिद्धार्थनगर।जनपद मुख्यालय स्थित अम्बेडकर सभागार में प्रोग्रेस प्वाइंट एवं सूर्या ग्रुप आफ इंस्टी्यूशन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें हाई स्कूल और इंटर के 80 प्रतिशत से अधिक नम्बर पाने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स, सेंट्रल अकादमी, नव ज्योति एंटर कॉलेज बर्डपुर, आदर्श पब्लिक स्कूल बर्डपुर, सरस्वती विद्या मंदिर, पंडित भागीरथी प्रसाद इंटेरमीडिट कॉलेज ककरहवां व क्षेत्र के तमाम शिक्षण संस्थान के छात्रों को संस्था की तरफ से सांसद जगदंबिका पाल, इ. सर्वेश जायसवाल व डॉ. प्रवीण माथुर ने सम्मानपत्र दिया।
आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छात्र छात्राओ एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही व्यक्ति को सफलताएं मिलती हैं। आज प्रदेश में सिद्धार्थनगर जनपद पिछड़ा जिला माना जाता है। किन्तु ऐसा नहीं है। यहां की प्रतिभाएं हैं जिन्हें मौका मिला तो प्रदेश व देश के नाम को रोशन करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगी। बस आवश्यकता है दृढ इच्छा शक्ति और कठिन परिश्रम की।
कार्यक्रम में सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की 1st टॉपर प्राची चौबे, ख्याति दुबे, आकृति श्रीवास्तव, उ०प्र० बोर्ड के इंटरमीडिएट के 1st टापर संदीप पांडेय, मेहनाज बानों, शाहबाज , सहजाद व सभी छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन एक्सट्रामर्क्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के को-ऑर्डिनेटर इ० प्रवीण शर्मा ने बहुत ही कुशलता के साथ किया।