कालेज के प्रयोगशाला पर लटक रहा ताला, पढ़ाई क्या होगी खाक?
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शहर के जय किसान इंटर कॉलेज, सकतपुर, सनई की गृह विज्ञान प्रयोगशाला में जिला प्रशासन का ताला लटक रहा है। एक साल से अधिक समय से प्रयोगशाला में निर्वाचन कार्यालय की सामग्री रखी है। विद्यालय की ओर से अनुरोध के बावजूद भी प्रयोगशाला खाली नहीं की गई। इस कारण करीब 350 छात्राओं का प्रायोगिक अध्ययन नहीं हो पा रहा है और गृह विज्ञान की छात्राएं निराश हैं।
जय किसान इंटर कॉलेज के प्रयोगशाला में मई 2021 में ही निर्वाचन आयोग की सामग्री रख दी गई। प्रयोगशाला के संसाधन किनारे रखे गए हैं। इससे छात्राओं को प्रयोग करने में परेशानी हो रही है। इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या 4200 है, जिनमें करीब हाईस्कूल एवं इंटर की 350 छात्राएं गृह विज्ञान की शिक्षा ग्रहण कर रही है। छात्राओं के अनुसार, गृहविज्ञान प्रायोगिक विषय है। प्रेक्टिकल नहीं हो पाने से उनका नुकसान हो रहा है। प्रधानाचार्य नबीउल्ला खान ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय से प्रयोगशाला खाली करने का आग्रह किया गया है, लेकिन अब तक सामग्री नहीं हटाई गई।
यहां बंद हैं चार कमरे, बाहर फर्श पर बैठते हैं बच्चे
राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में चार कमरों में निर्वाचन कार्यालय का सामान है। तीन कमरों में निर्वाचन सामग्री रखी गई है, जबकि एक कमरा इन सामग्री की रखवाली के लिए चौकीदार को दिया गया है। इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या 750 से अधिक है। कमरों की संख्या कम होने से बच्चे बरामदे में टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं।
दो हॉस्टल खाली, फिर भी बर्बाद हो रही पढ़ाई
इस बारे में हरिचरण पटेल सहायक निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि जय किसान इंटर कॉलेज में समाज कल्याण विभाग की ओर से बनाए गए छात्रावास में कमरे खाली हैं। निर्वाचन सामग्री को छात्रावास में रख दिया जाए तो बच्चों की पढ़ाई और प्रयोगशाला यूज करने में कोई बाधा नहीं होगी। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में भी बना छात्रावास, इस्तेमाल नहीं होने से खराब हो रहा है। जिला प्रशासन ध्यान दे तो जल्द ही छात्र-छात्राओं की समस्या दूर हो जाएगी।
जय किसान इंटर कॉलेज में रखी गई निर्वाचन सामग्री को कलेक्ट्रेट के अंतर्गत कमरे में रखा जाना है। दुर्घटना के चलते एक कर्मचारी अवकाश पर है। इस कारण प्रयोगशाला से सामान मंगाने में समस्या हुई है। राजकीय इंटर कॉलेज के अंतर्गत डबल लॉक के अंदर निर्वाचन सामग्री रखी गई है, क्योंकि वह सामग्री मुकदमों से संबंधित है। उसी आकार के अन्य कमरे मिल जाएं तो सामान शिफ्ट किया जा सकता है। –
जयेंद्र कुमार, सीडीओ/प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा
निर्वाचन सामग्री के करण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और प्रायोगिक अध्ययन में बाधा नहीं उत्पन्न होगी। दोनों विद्यालयों से निर्वाचन सामग्री हटाई जाएगी। खाली छात्रावासों के कमरों को भी उपयोग में लाया जाएगा।