प्रेम प्रसंग में पत्नी गायब, पति को बंधक बना कर पीटा, प्रेमी गिरफ्तार

February 10, 2023 1:48 PM0 commentsViews: 499
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लापता पत्नी के बारे में पूछताछ के दौरान पति और प्रेमी के बीच हुई मारपीट की घटना में अपहरण व बंधक बनाने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस हलकान रही। हरकत में आई पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया। पुलिस एक ही गांव निवासी दोनों को थाने ले आई और मामले में प्रेमी की तहरीर पर पति पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर घायल प्रेमी को मेडिकल के लिए भेजा।

 

पथरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने आरोप लगाया कि उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे आठ फरवरी को गोल्हौरा चौराहे से जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसको मारते पीटते गाड़ी में बैठाकर उठा ले गए, और उसे गांव में ही 24 घंटे बंधक बनाए रहे। वहीं दूसरे व्यक्ति का कहना है कि उनकी पत्नी छह फरवरीसुबह से ही घर से गायब हो गई थी इसी दौरान यह भी घर से गायब हो गया था। दो दिनों तक तलाश करने के बाद उसे गोल्हौरा में होने की सूचना पर पहुंचे और पत्नी के बारे में पूछताछ करने के दौरान दोनों के बीच मारपीट होने लगी।

पथरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है एक व्यक्ति की पत्नी का दूसरे से प्रेम प्रसंग की बात कहीं जा रही है। मामले में पति के पूछताछ के दौरान मारपीट की घटना हुई है, प्रेमी की तहरीर पर पति पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और प्रेमी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply