युवती को मोबाइल नम्बर देने पर दो परिवारों में लाठियां चलीं, तीन घायल हो कर अस्पताल गये

February 10, 2023 1:12 PM0 commentsViews: 410
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम खोरिया रघुवीर सिंह गांव में गत दिवस को कागज पर मोबाइल नंबर लिखकर फेंकने के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि  मोबाइल नम्बर प्रेम प्रसंग के तहत पीड़ित परिवार की युवती को दिया जा रहा था। पुलिस घायलों को अस्पताल भेज कर  मामले की छानबीन कर रही है।

बताते हैं कि ग्राम खोरिया रघुवीर सिंह निवासी समीउल्लाह ने पथरा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 9 फरवरी को गांव निवासी साहिल सेगम ने मेरे घर के सामने कागज में मोबाइल नंबर लिखकर फेंका, जिसे उसके पड़ोस में रह रही एक महिला पा गई। महिला द्धारा उसे बताने पर जब वह बृहस्पतिवार को उलाहना देने साहिल के घर पहुंचा तो उसके घर वाले उग्र हो गए और उन्हें गाली देते हुए लाठी-डंडे से पीटने लगे। मारपीट में समीउल्लाह, साबिर अली और नसीम लहूलुहान हो गए। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने तहरीर नहीं दी है।

गांव वालों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग की आशांकाके चलते मारपीट में बदल गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि कागज पर मोबाइल नंबर लिखने को लेकर विवाद हुआ है। तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी तिलौली भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply