Death mistry- मौत की गाड़ी मुम्बई से प्रेमिका के दरवाजे तक खींच लाई संदीप को
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। संदीप पर प्रेम का भूत इस कदर सवार थाकि वह प्रमिका सेमिलने केलिए मुम्बई से अपने गांव महदेवा नानकार पहुंच गया। घर पहुंचने के दूसरे ही दिन वह गांव में अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया, लेकिन घर पर उसकी लाश ही लौट सकी। उसकी जेब से कथित सुसाइड नोट बरामद होने का दावा भी किया जा रहा है।इस घटना की क्षेत्र में व्यापक चर्चा है। प्रेमिका के घर वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं तो प्रेमी के परिजन इसे सुनियोजित हत्या करार दे रहे हैं।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महदेवा नानकार निवासी संदीप शर्मा 25 वर्ष का युवक था। वह ग्राम मुम्बई में पिता मंगरे शर्मा के साथ काम धंधा करता था। अचानक उसे जाने क्या सूझाकि वह गुरुवार वार को मुम्बई से अपने गांव पहुंच गया। शनिवार की शाम वह घर से बिना बताये निकला तो रविवार को उसकी लाश प्रेमिका के घर पाई गई। प्रेमिका के परिजनों के अनुसार उसने आत्महत्या कर लिया था।
लेकिन मृतक के भाई सर्वजीत शर्मा ने शोहरतगढ़ थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भाई का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अपनी माशूका से मिलने गया था, जहां उसे गला घोंट कर मारा गया और फिर उसे अत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई। सर्वजीत का कहना है कि यदि उसके भाई ने आत्महत्या की तो उसकी जुबान बाहर निकलना तक तो ठीक था, मगर उसके कपड़े कैसे फटे, उसके शरीर पर चोटों के निशान कैसे आये? इससे साफ जाहिर है कि भाई को मारा गया फिर आत्महत्या का नाटक रचा गया।
दूसरी तरफ पलिस ने उक्त युवती से पूछताछ की तो बताया कि उसने संदीप से मिनले को मना किया था।लिहाजा आवेश में आकर उसने उसी के घर में जान दे दी। लेकिन गांव में चर्चा है कि युवती ने संदीप को मना किया होगा, इस पर छोनों पक्षों में बहस हुई होगी और आवेश में घर वालों ने उसकी हत्या कर दी होगी। मगर ऐसा सिर्फ कयासबाजी है। इस बारे में थानाध्यक्ष का कहना है कि संदीप की मौत आत्महत्या है अथवा हत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला सकेगा।फिलहाल वह तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं।