सनम बेवफाः आग दौलत की जला देती है कितने घूंघट, जिस्म की भूख निगल जाती है सेहरे कितने
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। आज के जमाने में मोहब्बत करने के लिए दौलत जरूरी है। कई कई मामलों में तो जिस्म की भूख मिटाने की जरूरत भी महत्वपूर्ण बन जाती है। इसीलिए किसी शायर ने लिखा है कि़—‘आग दौलत की जला देती है कितने घूंघट, जस्म की भूख निगल जाती है सेहरे कितने। लेकिन बांसी कोतवाली की इस कहानी में दौलत के बजाये जिस्म की भूख ही मुख्य एंगिल है। जिसके कारण एक शादी शुदा युवती ने अपने पति को त्याग कर घर की सारी दौलत लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब पति कोतवाली में रो रो कर पत्नी को तलाशने की बात कर रहे हैं।
बांसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की लगभग 23 वर्षीय विवाहिता अपने घर से लाखों के जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। दोनों की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के कोई बच्चा न था। गत बुधवार को पति ने थाना कोतवाली बांसी पर तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। नाम छापने में कानूनी अड़चन के कारण फिलहाल पति पत्नी का काल्पनिक नाम कैलाश व राधिका रख लेते हैं। कैलाश जहां सीधा साधा पति था वहीं राधिका को नये जमाने की हवा लगी थी। वह सुंदर और दिमाग से स्मार्ट थी। मगर वह गत सात सितम्बर को अपना और अपनी सास व जेठानी के सारे जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पति के मुताबिक राधिका का कथित प्रेमी उसके मायके का रहने वाला है।
राधिका के पति कैलाश की तहरीर के मुताबिक लगभग 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी थाना कठेला समय माता क्षेत्र के एक गांव में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। वह मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। गत माह वह अपनी पत्नी को भी मुंबई ले गया था। अभी 2 सप्ताह पूर्व ही वह मुंबई से अपनी पत्नी के साथ अपने गांव आया। इसी दौरान 7 दिसंबर को उसकी पत्नी राधिका घर का सारा जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। कई दिन तलाश करने के बाद बुधवार को उसने दिया है।
आखिर राधिका अपने प्रेमी के साथ्र क्यों भागी? इस बारे में पता चला है कि शादी के इन पांच वर्षों में राधिका और कैलाश के बीच शारीरिक सम्बंध लगभग न के बराबर थे। शादी के बाद से वह लगाातार मुम्बई रह रहा था। इन पांच वर्षों में वह केवल दो बार ही गांव आया था। पिछली बार आने पर वह काफी जिद करने पर वह राधिका को भीमुम्बई ले गया, मगर कुछ ही दिनों बाद उसे लेकर घर चला आया।गांव आने के बाद मौका मिलने पर राधिका घर से फरार हा गई। कैलाश के मुताबिक राधिका मुम्बई से भी फोन से बात करती रहती थी।
बांसी कोतवाली पर कैलाश और राधिका की यह घटना पुलिस वालों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी। कई पुलिसजनों को मानना है कि शायद कैलाश सेक्स के प्रति उदासीन था। इससे उसकी पत्नी असंतुष्ट रहती थी। इसी का परिणाम थ कि वह मौका पाते ही प्रेमी के साथ भाग निकली। फिलहाल कैलाश की तहरीर पर बांसी कोतवाली पुलिस फरार जोड़े को ढूंढने में लगी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामकृपाल शुक्ला का कहना है की तहरीर मिली है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अब अगर दोनों पकड़े गये तभी इस सच का खुलासा होगा कि राधिका के भागने के पीछे क्या वाकई जिस्म की भूख थी जिसने कैलाश के शादी के सेहरे को निगल लिया।