पत्रकार ध्रुव यादव प्रकरण में जिम्मेदारी से भाग रहे सपा, भाजपा नेता-मुमताज अहमद

November 29, 2016 2:54 PM0 commentsViews: 453
Share news

अजीत सिंह

mumtaz

 

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मुमताज अहमद ने अमर उजाला के बार्डर क्षेत्र के रिपोर्टर ध्रुव यादव की गिरफ्तारी की निन्दा करते हुए कहा है कि इस मामले में दोनों सत्ताधारी दलों के स्थानीय नेता अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।

आज यहां जारी एक बयान में कहा कि ध्रुव यादव को पकडने वाली एजेंसी केंद्र सरकार के अधीन है। जबकि तफ्तीश करने वाली एजेंसी यूपी पुलिस है। ऐसे में भाजपा और सपा के नेता अपनी सरकारों में यह आवाज उठाये तो ध्रुव यादव को न्याय मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि सब जानते  है कि एसएसबी सीमा पर किसानों, आम आदमियों का आये दिन शोषण करती है। सोचने वाली बात है कि एसएसबी जब एक अखबार के पत्रकार को फर्जी तौर से गिफ्तार कर सकती है। तो आम आदमियों के साथ क्या करती होगी। उन्होंने सत्ताधारी दल नेताओं से इस मामले में हस्ताक्षेप करने की मांग की है।

 

Leave a Reply