सूखे को लेकर गरजे जगदम्बिका पाल, यूपी सरकार को किसान विरोधी बताया, इसी माह रेल सेवा शुरू होने का दावा

November 4, 2015 3:22 PM0 commentsViews: 232
Share news

नजीर मलिक

pal11111

सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में यूपी सरकार पर कर गरजे। उन्होंने अखिलेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश सूखे का शिकार है और सरकार सो रही है।

सांसद पाल ने कहा कि अब तक पूरी प्रदेश को सूखा ग्रस्त घोषित कर राहत कार्यक्रम चलाना चाहिए था, मगर हालात उलटे हैं। धान की फसल बरबाद है। किसान मोहताजी के कगार पर खडा है। यूपी सरकार सब कुछ जान कर अनजान है।

सिद्धार्थनगर जिले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकार को जिले की रिपोर्ट नहीं भेज रहा है। जिले में सामान्य वर्ष 11 मिलीमीटर मानी जाती है, लेकिन इस बार 720 मिमी ही हुई। सितम्बर में जब फसल को पीनी की जरूरत होती है तब बारिश बिलकुल नहीं हुई, लिहाजा अस्सी फीसदी धान की फसल बरबाद हो गई है।

सांसद ने कहा कि जिले के 13780 किसनों का फसल बीमा है, जिसके लिए बीमा कंपनियों को 2.31 करोड़ का प्रीमियम दिया जाता है, लेकिन कंपनियां किसानों को कभी मुआवजा नहीं देती है।

सांसद पाल ने अंत में सरकार से सिद्धार्थनगर जिले को सूखा ग्रस्त घोशित करने की मांग की। यही नहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार को चाहिए कि वह नरेगा का इस्तेमाल अनाज आधारित काम वाली योजनाओं में लगाये।

उन्होंने रेल लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर-सिद्धार्थनगर- गोंडा ब्राडगेज लाइन पर इसी माह के किसी दिन से ट्रेन चलने लगेगी। यहां से देष के चारों दिशाओं के लिए रेल उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह सीआरएस की रिपोर्ट जमा होते ही रेल संचलन की तारीख की घोषणा हो जायेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि बढनी में रेल की धुलाई के लिए स्टेशन भी बनाया जा रहा है। ताकि इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों को धुलाई सफाई के लिए गोरखपुर न ले जाना पड़े।

Leave a Reply