बिहार के नतीजों से निराश न हों, संगठन के चुनाव के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता- विनोद सोनकर
संजीव श्रीवास्तव
कौशाम्बी के सांसद और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा है कि संगठन के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता कमर कस लें। अबकि बार बूथ से लेकर जिला स्तर तक की कमेटियों को चुनाव होना है।
उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजों से कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरुरत नहीं है, बल्कि इस हार से सबक लेकर 2017 में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
सोनकर सोमवार को सिद्धार्थनगर आए थे और रेस्ट हाउस पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में विश्व में देश को नया आयाम प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर विपक्षी जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री का विदेशों में जिस गर्मजोशी से स्वागत किया गया है, वह इस बात का प्रतीक है कि उनकी अगुवाई में विदेशों में भारत की छवि महाशक्ति के रुप में स्थापित हुई है।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से लें, क्योंकि यह विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि जहां – जहां पार्टी के समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, उनकी विजय सुनिश्चित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
भाजपा सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता हित में तमाम कदम उठायें हैं, उनके परिणाम जल्द ही जनता के सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि मजबूत विदेश नीति के चलते ही सरगना छोटा राजन को बाली से भारत लाना संभव हो पाया है।