परिवर्तन रैली की कामयाबी के लिए भाजपा के तैयारी बैठक
एम.आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायत खुनियांव के शिव पोखरे पर भाजपा की एक बैठक मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुयी, जिसमें परिवर्तन रैली की तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां आवंटित की गयी।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर सिंह ने आगामी 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय एवं 4 दिसम्बर को इटवा विधानसभा में परिवर्तन यात्रा की जनसभा एवं स्वागत समारोह की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की और कहा की कार्यकर्ता दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जायें। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनाने के लिए परिवर्तन रैली को सफल बनाना होगा।
बैठक में सभी सेक्टर अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों एवं बरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सेक्टर सह जिम्मेदारियां बाटी गयीं जिसमें जिले में आने वाली परिवर्तन यात्रा को जन जन तक पहुचाया जा सके बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी इटवा विधानसभा के नेता हरिशंकर सिंह सहित सतीश द्विवेदी, शिवनाथ चौधरी, पंकज सिंह, बालमुकुन्द पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, हृदयराम पाठक, घम्मल निषाद, दिनेश अग्रहरि, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।